
Tadap Movie Real Story Shiva In Hindi: आप अगर इस पेज पर हैं मतलब की आपने अभी अभी तड़प फिल्म dekhi है, और फिल्म का climax देखने के बाद मुझे पूरा विश्वास है की आपके रोंगटे खड़े हो अगये होंगे, फिल्म के आखिर में एक तस्वीर दिखाई जाती है जिसमे ये दिखाया जाता है की फिल्म एक रियल लाइफ इंसिडेंट पर आधारित है, आज हम यहाँ उसी के बारे में बात करने वाले हैं, आज हम आपको बताने वाले हैं की तड़प मूवी की कहानी किस इन्सान की कहानी है और हम आपसे उनकी कुछ तस्वीर भी साँझा करने का प्रयास करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं.
तड़प फिल्म की कहानी हैदराबाद में रहने वाले युवक जिनका नाम शिवा था उनके जीवन से ली गयी है , शिव का जन्म हैदराबाद में हुआ था और २०१४ में उनका देहांत हो गया, आपको बताते चले की फिल्म साउथ इंडियन फिल्म RX 100 की ऑफिसियल रीमेक है और उस फिल्म की कहानी शिव के कहानी से ली गयी है, rx 100 Youtube पर अभी उपलब्ध है और आप जाकर देख सकते हैं, उस फिल्म के अकहिर में भी शिव का जिक्र है और वहां भी मेकर्स के द्वारा ये कहा गया है की फिल्म एक रियल लाइफ charcater के जीवन पर आधारित है . निचे हम शिवा की एक तस्वीर भी add कर रहे हैं जिसे आप देख सकते हैं, इसी तस्वीर को फिल्म के आखिर में भी दिखाया गया है .
तड़प फिल्म में भी जो दो किरदार हैं इशना और रामिषा वो किरदार शिवा और उनकी प्रेमिका इंदु पर आधारित है, हमने काफी कोशीश की की आपको इंदु की तस्वीर भी दे, लेकिन हमें वो इन्टरनेट पर कहीं नहीं मिली, जैसे ही हमें इसके बारे में कोई जानकारी मिलती है, हम आपको अव्व्गत करेंगे .
तो ये थी एक छोटी से जानकारी तड़प फिल्म के शिवा के बारे में, आपको इस फिल्म के बारे में क्या कहना है निचे ज़रूर लिखें, और ऐसे ही पोस्ट के लिए हमारे साथ बने रहे